.png)
मुंबई में ‘द बंगाल फाइल्स’ का शो अचानक रद्द, नाराज फैंस बोले- "ये शिवाजी महाराज की भूमि है"
विवेक अग्निहोत्री की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ आज (5 सितंबर) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। रिलीज के पहले ही दिन फिल्म को लेकर विवाद और हंगामे की खबरें सामने आ रही हैं। कोलकाता में जहां इसका विरोध हो रहा है, वहीं मुंबई में फिल्म का शो अचानक रद्द होने से दर्शक भड़क उठे।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के मुताबिक, मुंबई के कांजुरमार्ग स्थित एक थिएटर में पहले से निर्धारित शो को आखिरी समय पर रद्द कर दिया गया। दावा किया जा रहा है कि शो की लगभग 50% टिकटें पहले ही बिक चुकी थीं, बावजूद इसके स्क्रीनिंग रोक दी गई।
वीडियो में देखा जा सकता है कि टिकट काउंटर पर दर्शकों की भीड़ जमा है। कई लोग नाराजगी जताते हुए कहते हैं—
“हम 9 बजे का शो देखने आए थे, लेकिन इसे रद्द कर दिया गया। यहां सुबह से ही कम से कम 50 लोग मौजूद हैं।”
वहीं एक यूजर गुस्से में कहते हुए सुनाई दिया— “ये शिवाजी महाराज की भूमि है, कोलकाता नहीं।”